कृषि मंत्री का दावा प्रदेश में नहीं है खाद की किल्लत, बेवजह हल्ला मचा रही कांग्रेस - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13577961-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कही भी खाद की किसी तरह की कमी नहीं है. किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक हर जगह खाद उपलब्ध कराई जा रही हैं. बीते साल से इस साल और बेहतर व्यवस्था की गई है. किसानों से उनकी ऋण पुस्तिका लेकर उन्हें खाद प्रदान की जा रही है. कुछ स्थानों पर खाद की कमी की जानकारी मिली थी, लेकिन वहां स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खाद वितरण में परेशानी आई थी. वहां भी तुरंत व्यवस्था बेहतर कर दी गई है. कांग्रेस बिना वजह खाद की कमी को लेकर हल्ला मचा रही है.