32 घंटों के रेस्क्यू के बाद कुएं में फंसे युवक को निकाला गया, लोगों में खुशी का माहौल - Chhindwara
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा तहसील से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मालेगांव में सोमवार की सुबह ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसान रामनाथ पराड़कर के खेत के जर्जर कुएं का मलबा निकालते समय अचानक कुआं धंस गया और देखते ही देखते ही किसान का बेटा उसमें दब गया. 32 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सही-सलामत निकाल लिया गया है, जिससे गांव में खुशी का माहौल है.