जनजातीय संग्रहालय में हुई पश्चिम बंगाल के पारंपरिक लोक नृत्य 'झूमर' की मनमोहक प्रस्तुति - 'Maan Chhau' folk dance
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6346467-thumbnail-3x2-img.jpg)
भोपाल। पश्चिम बंगाल का पारंपरिक लोक नृत्य 'झूमर' गायन की प्रस्तुति जनजातीय संग्रहालय में हुई. इस नृत्य की प्रस्तुति को मधुश्री हेतियाल और उनके साथियों ने की. पारंपरिक लोक नृत्य झूमर में होली उत्सव पर गायन 'पहाड़ धरे मंदर बाजे' फाग गायन से हुई. जिसमें कहा गया कि आपके स्वागत सम्मान में हमें बहुत खुशी हुई. वहीं लाल साड़ी में श्री कृष्ण राधा से कहते हैं कि जब तुम लाल साड़ी पहनकर आई हो और मैं पगड़ी बांध लूंगा वाले को दृश्य को मंच पर दर्शाया गया. इसके साथ ही 'मान छाऊ' लोकनृत्य में हिरण कश्यप वध को दर्शाया गया है. नृत्य निर्देशिका मधुश्री हेतियाल के कलात्मक अभिनय और नृत्य कौशल में मनमोहक प्रस्तुतियां दी.