नहीं मिला शव वाहन, तो पोस्टमार्टम कराने के लिए बेटी का शव लेकर 32 KM चला पिता - आत्महत्या का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले के गड़ई गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां धिरूपति नाम के शख्स की नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने सूचना निवास पुलिस चौकी में दी, लेकिन पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला. आखिर में मृतका का पिता शव खाट पर रखकर 32 किमी का सफर तय कर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे. पीड़ित ने कहा कि पैदल लेकर आना मजबूरी थी, क्योंकिपुलिस ने सहयोग नहीं किया, शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया. अब इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते. इसलिए मजबूरी में शव को इसी तरह लेकर आ गए.