दिवाली के बाद फिर शुरू हुई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, उज्जैन में दो मकानों को किया जमींदोज - दिवाली के बाद फिर शुरू हुई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। दीपावली के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में माफियाओं के घरों को निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ जमींदोज कर दिया. माधव नगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरा में रहने वाले बदमाश अर्जुन सुनहरे के मकान पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान को ध्वस्त किया. अर्जुन पर 16 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. कई बार आरोपी पर प्रतिबंधक कार्रवाई की भी जा चुकी है. वहीं जिला प्रशासन ने दूसरी कार्रवाई हीरा मिल की चाल स्थित मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले माफिया हेमंत गुप्ता के अवैध मकान पर की. जिसमें टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हेमंत के मकान ध्वस्त किया.