सिलेंडर में लगी आग, हंड्रेड डायल की सर्तकता से टला हादसा - 100 dial
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। सिवनी मालवा के टप्पा तहसील शिवपुर के डीमावर गांव में गैस की टंकी में अचानक आग लग गई. गैस की टंकी में आग लगने पर परिवार के लोग घबरा गए जहां आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा तत्काल हंड्रेड डायल एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.