निधि संग्रहण अभियान के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई - Fundraising campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर के जीवाजीगंज स्थित रामजानकी मंदिर से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच और संघ के अन्य संगठनों ने रविवार को राम मंदिर निर्माण की निधि संग्रह के लिए एक भव्य शोभा यात्रा निकाली. यात्रा रामजानकी मंदिर से शुभारंभ होकर वेयरहाउस रोड, गोपीनाथ की पुलिया,झंडाचोक बाजार,हनुमान चौराहा,सदर बाजार,एमएस रोड से होते हुए वापस रामजानकी मंदिर पर समापन हुआ. शोभायात्रा का शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष,युवा,बच्चे और बच्चियां शामिल हुई. शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यात्रा का उद्देश राम मंदिर निर्माण में लोगों को समर्पण और जन जागरण करना है.