बांग्लादेश की 9 सदस्यीय टीम पहुंची इटारसी, PDS-वन्या नमक की ली जानकारी - मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद के इटारसी में स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में बांग्लादेश की 9 सदस्यीय टीम पहुंची और वहां पीडीएस सिस्टम से बनाए जा रहे वन्या नमक और पीडीएस वितरण प्रणाली की जानकारी अधिकारियों से ली. इस नमक की खासियत ये है कि इसमें आयोडीन और आयरन दोनों पाया जाता है. यही प्रणाली बांग्लादेश में लागू करने के लिए वहां के 9 सदस्यों की टीम इटारसी पहुंची. इस टीम में बांग्लादेश संचालनालय और कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल थे.