निजी कंपनी में मिला 9 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर - Python found in company premises
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड में स्थित एक निजी कंपनी के परिसर में रखे पाइपों में एक 9 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से कंपनी में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने सर्प मित्र को इसकी सूचना दी. सर्प मित्रों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाइप के अंदर से अजगर को निकाला और वन विभाग को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि कंपनी परिसर में रखे पाइपों के वेतन में 9 फीट लंबा और करीब 14 से 15 किलो वजन का विशाल अजगर छिपकर बैठा था.