ट्रेन कोच को बनाया कोविड केयर सेंटर, जानें क्या है खास ?
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि ऑक्सीजन से लेकर बेड तक मिलने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. इसके चलते भोपाल में रेलवे ने 20 आइसोलेशन कोच जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयार किए हैं. इन कोचों का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया है. रेलवे के साथ तैयार किए गए इन आइसोलेशन कोच में सभी तरह की सुविधाएं होंगी, जिसमें 300 मरीजों को एक साथ रखा जा सकता है. वहीं भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर पैसेंजर का आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है. गर्मी के मौसम को देखते हुए खिड़कियों पर कूलर लगाए गए हैं. कोच में पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा. मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल यहां से अस्पताल भी ले जाया जाएगा.