दिल्ली में सम्मानित हुईं शिवपुरी की ANM अलका, बगैर छुट्टी लिए कोरोना काल में 1 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन - शिवपुरी एएनएम अलका श्रीवास्तव सम्मानित
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। अस्पताल में टीकाकरण सेंटर में पदस्थ एएनएम अलका श्रीवास्तव ने बिना कोई अवकाश लिए टीकाकरण के 856 सेशन में 1 लाख 10 हजार 415 लोगों को टीका लगाया. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को दिल्ली में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सम्मानित किया है. वह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण करवाने में पहले नंबर पर रहीं. टीकाकरण क्षेत्र में ही अच्छा कार्य करने पर एएनएम अलका श्रीवास्तव को पूर्व में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. (Shivpuri ANM honored in Delhi) (Shivpuri ANM Alka Srivastava honored)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST