रोमानिया से इटारसी पहुंचीं आयुषी बडकुर, यूक्रेन के हालात बताते हुए सहम गईं - रूस यूक्रेन लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
इटारसी। रोमानिया से आयुषी बडकुर इटारसी पहुंच गई हैं. रेलवे स्टेशन पर लेने आए पिता रामप्रकाश को देखकर भावुक हो गईं और गले लगकर रोने लगीं. आयुषी बुखारेस्ट से फ्लाइट मिलने के बाद दिल्ली आईं जहां से अपने नगर इटारसी पहुंची. आयुषी इटारसी के गांव साकेत की रहने वाली हैं, वह यूक्रेन के टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर थीं. आयुषी ने भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा रोमानिया की इंडियन एम्बेसी ने काफी मदद की. वो यूक्रेन के हालत को बताते हुए सहम गईं. बताया कि वह दो दिन यूक्रेनियन बॉर्डर पर परेशान होती रहीं, माईनस 9 डिग्री टेम्परेचर में खुले आसमान के नीचे 48 घंटे गुजारने पडे़.आयुषी ने बताया कि वहां के हालत काफी खराब हैं. जानिए रूस-यूक्रेन युद्ध की कहानी आयुषी की जुबानी...
(Russia attack Ukraine) (Ayushi Badkur reached Itarsi from Romania)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST