यूक्रेन से भोपाल लौटे विवेक पटेल ने बताया तिरंगा लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहे पाकिस्तानी छात्र, ईटीवी भारत पर सुनाई आपबीती - यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। प्रदेश के छात्र भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं. यूक्रेन (Russia attack Ukraine) के टेरनोपिल में फंसे भोपाल के विवेक पटेल भी 9 दिन सफर करके भोपाल पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बात कर यूक्रेन के हालातों के बारे में बताया. विवेक ने बताया कि जब वे टेरनोपिल में थे उस समय तक रूस ने हमला नहीं किया था, दो रातें उन्हें बंकर में बितानी पड़ी और उसके अगले दिन वो वहां से बस द्वारा रोमानिया बॉर्डर के लिए निकल गए. बॉर्डर पर ही सबसे ज्यादा समस्या सामने आई थी क्योंकि वहां पर उनको कोई प्रॉपर गाइडेंस देने वाला नहीं था. खाने और रूकने की कोई व्यवस्था नहीं थी. बच्चे खुले ग्राउंड में रुके हुए थे. दो तीन जगह फायरिंग हो रही थी. उसने बताया कि पाकिस्तान के बच्चे हाथों में भारतीय झंडा लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे. रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर और क्या कुछ कहा विवेक पटेल ने, जानिये...
(Russia Ukraine News) (Vivek reached bhopal from Ukraine) (Vivek patel talk with ETV Bharat)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST