एमपी तक पहुंची कश्मीर की आग, हुंडई कार कंपनी पर गोबर से लीप कर किया विरोध प्रदर्शन - Dungthrown on Hyundai showroom and vehicles in vidisha
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। हुंडई कार कंपनी के शोरूम में हिंदूवादी संगठन, हिंदू जागरण मंच एवं संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कंपनी के शोरूम में अंदर घुस कर हुंडई कार के अंदर और बाहर गौ माता की गोबर से लीप कर अपना विरोध जताया है. (protest against car manufacturer hyundai in vidisha) पदाधिकारियों का कहना है कि, देश में सबसे बड़ी तीसरी हुंडई कार कंपनी ने जिस प्रकार आतंकवादियों को भाई का संबोधन किया है इस बात का हम विरोध करते हुए यह प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन के कारण बाद में शोरूम को बंद करना पड़ा. गौरतलब है कि हुंडई कार बनाने वाली कंपनी के द्वारा सोशल मीडिया पर कश्मीरी आतंकवादियों को लेकर ट्वीट किया गया था जिस का विरोध पूरे भारत सहित विदिशा में भी देखने को मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST