ETV Bharat / bharat

जबलपुर में भीषण हादसा, बस और जीप की भिड़ंत, कर्नाटक के 6 लोगों की मौत - JABALPUR ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह बस और जीप की भिड़ंत हो गई. हादसे में कर्नाटक के रहने वाले 6 लोगों की मौत.

JABALPUR ROAD ACCIDENT
जबलपुर में भीषण हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 9:18 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:31 AM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सिहोरा के पास बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिहोरा के अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतक कर्नाटक के रहने वाले थे.

रॉन्ग साइड पर चल रही जीप की बस से भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे. वहां से जीप से वापस कर्नाटक लौट रहे थे. जबलपुर के सिहोरा के पास खेतोला में तेज रफ्तार जीप डिवाइडर को तोड़ते हुए रांग साइड आई और रॉन्ग साइड जाकर इसने एक बस को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. यह घटना सुबह 5:00 बजे की है.

जबलपुर में बस और जीप की भिड़ंत (ETV Bharat)

कर्नाटक के रहने वाले थे मृतक
जीप कर्नाटक के बेलगांव जिले की है. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस घटना की जानकारी डायल 100 के माध्यम से जबलपुर पुलिस को मिली थी.

BUS AND JEEP COLLIDE IN SEHORA
टक्कर के बाद चकनाचूर हुई जीप (ETV Bharat)

हादसे में 6 लोगों की मौत
मौके पर पहुंचे जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि, ''इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है.'' प्रशासन का कहना है कि यह गाड़ी कर्नाटक की है और यह सभी यात्री प्रयागराज से लौट रहे थे. यह घटना सुबह लगभग 5:00 की बताई जाती है. घायलों के नाम सदाशिव और अपलानी मुस्ताफ बताए जा रहे हैं. वहीं मृतकों में विरुपक्षा, गौमती, वास्वराज, बालचंद राजू सुनील, और वीरेंद्र शामिल हैं.

कुछ दिन पहले भी सिहोरा में हुआ था हादसा
बता दें कि, जबलपुर में सिहोरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर कुछ दिनों पहले भी इसी तरह कुंभ यात्रियों की एक गाड़ी एक ट्रक से टकराई थी. इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई थी. यह सभी लोग तेलंगाना के रहने वाले थे. अभी भी कुंभ जाने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और हाईवे पर थोड़ी सी भी लापरवाही में दुर्घटना की संभावना बनी हुई है.

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सिहोरा के पास बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिहोरा के अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतक कर्नाटक के रहने वाले थे.

रॉन्ग साइड पर चल रही जीप की बस से भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे. वहां से जीप से वापस कर्नाटक लौट रहे थे. जबलपुर के सिहोरा के पास खेतोला में तेज रफ्तार जीप डिवाइडर को तोड़ते हुए रांग साइड आई और रॉन्ग साइड जाकर इसने एक बस को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. यह घटना सुबह 5:00 बजे की है.

जबलपुर में बस और जीप की भिड़ंत (ETV Bharat)

कर्नाटक के रहने वाले थे मृतक
जीप कर्नाटक के बेलगांव जिले की है. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस घटना की जानकारी डायल 100 के माध्यम से जबलपुर पुलिस को मिली थी.

BUS AND JEEP COLLIDE IN SEHORA
टक्कर के बाद चकनाचूर हुई जीप (ETV Bharat)

हादसे में 6 लोगों की मौत
मौके पर पहुंचे जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि, ''इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है.'' प्रशासन का कहना है कि यह गाड़ी कर्नाटक की है और यह सभी यात्री प्रयागराज से लौट रहे थे. यह घटना सुबह लगभग 5:00 की बताई जाती है. घायलों के नाम सदाशिव और अपलानी मुस्ताफ बताए जा रहे हैं. वहीं मृतकों में विरुपक्षा, गौमती, वास्वराज, बालचंद राजू सुनील, और वीरेंद्र शामिल हैं.

कुछ दिन पहले भी सिहोरा में हुआ था हादसा
बता दें कि, जबलपुर में सिहोरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर कुछ दिनों पहले भी इसी तरह कुंभ यात्रियों की एक गाड़ी एक ट्रक से टकराई थी. इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई थी. यह सभी लोग तेलंगाना के रहने वाले थे. अभी भी कुंभ जाने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और हाईवे पर थोड़ी सी भी लापरवाही में दुर्घटना की संभावना बनी हुई है.

Last Updated : Feb 24, 2025, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.