Panna Tiger Reserve: पलक झपकते ही बाघ ने किया बैल का शिकार, देखें वीडियो... - पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ ने किया बैल का शिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। टाइगर रिजर्व में इन दिनो बाघों के रोमांचकारी वीडियो सामने आ रहे हैं. कभी बाघ अठखेलियां करते नजर आता है, तो कभी बाघों की दहाड़ पर्यटकों को रोमांचक कर देती हैं. आज पन्ना टाइगर रिजर्व के पांडव जलप्रपात के पास एक बाघ ने पलक झपकते ही एक वयस्क बैल का शिकार कर दिया. लोगों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद किया. पन्ना टाइगर रिजर्व में 70 से अधिक बाघ हो गए है और यही कारण है कि अब कोर जोन इन बाघों के लिए छोटा पड़ने लगा है. इसी के चलते यह बाघ कभी रोड पर नजर आते हैं, तो कभी रिहायशी बस्तियों में और इन्हीं को देखने पन्ना टाइगर रिजर्व में दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व की बात की जाए तो विगत 7 दिनों में पन्ना टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन हो या ऑफलाइन टिकट बुकिंग फुल चल रही है और टाइगर की साइटिंग हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST