उफनते नाले को बाइक से पार कर रहे युवक ने खोया संतुलन, जानें फिर क्या हुआ - निवाड़ी में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। जिले में सुबह करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते सूखे पड़े नदी नाले उफान पर हैं और पुलों के उपर से पानी बह रहा है, फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. नाले को पार करता हुआ एक बाइक सवार बाल-बाल बचा, हालांकि युवक की बाइक नाले में बह गई. युवक खड़े खड़े ही बाइक को देखता रह गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिले के कुंवरपुरा गांव और टहरौली को जोड़ने वाले मार्ग के बीच पड़ने वाला नाला भी उफान पर है. गांव का एक बाइक सवार युवक जब जान जोखिम में डाल उफनते नाले को पार कर रहा था तो पानी के सैलाब में बीच पुल पर बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा जिसमें युवक की बाइक तो पानी में बह गई पर युवक की जान किसी तरह बच गई. टीकमगढ़ को झांसी से जोड़ने वाले राजमार्ग के बीच जेवरा गांव के पास पड़ने वाले रिपटा के ऊपर से बह रहा है पानी, जिस कारण टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर कुछ घंटों से आवागमन बाधित है.