भिंड में पांच झटकों में धराशायी हुई 50 साल पुरानी टंकी, गिरते ही मची भगदड़, देखें Video - भिंड में 50 साल पुरानी टंकी गिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 20, 2023, 10:35 PM IST
भिंड। जिले के मेहगांव में बीते पचास वर्ष पूर्व पेयजल व्यस्था के लिये नगर परिषद द्वारा पहली टंकी का निर्माण कराया गया था. जिससे कस्बे में पानी की आपूर्ति हो सके. समय के साथ साथ मेंटेनेंस के अभाव में यह वाटर टैंक जर्जर होता गया. जिसकी वजह से लोगों की परेशानी को देखते हुए मेहगांव नगर परिषद द्वारा इसे शुक्रवार को डिस्मेंटल कराया गया. बड़ी बात यह थी रिहायशी इलाके में होने के बावजूद इस टंकी को गिराने के लिए सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं कराये गये. कई लोग इसे गिरते हुए देखने इकट्ठा हुए थे. एक जेसीबी के जरिए पिलर में रस्सी बांधकर झटके देते हुए इसे गिराया गया. जैसे ही टंकी गिरी, उसका मलबा चारो तरफ तेजी से उड़ा, ऐसे में मलबे के चपेट में आने की आशंका के चलते भगदड़ मच गई. गनीमत रही की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि इसे गिराने का ठेका मुरैना के एक ठेकेदार को दिया गया था. इसे सुरक्षित डिस्मेंटल कर दिया गया है.