साहब मुझे पानी दिला दीजिये ' मटके लेकर DM के पास पहुंचे ग्रामीण, नदी में गड्ढे खोदकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण - सिंगरौली में पानी की समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी की उर्जाधानी सिंगरौली में आज भी लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी का दूषित पानी पीना पड़ता है. चांचर, मझौली गांव के लोगों को नाले के किनारे गड्ढा खोदकर दूषित पानी पीना पड़ रहा पड़ता है. पानी की किल्लत से जूझते ग्रामीण जिलाधिकारी के पास मटके लेकर पहुंचे गए और फरियाद करते हुए पानी की मांग की. गाव मे बहने वाली म्यार नदी में गड्ढे खोदकर पानी भरती महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी की समस्या कई सालों से है. 16-20 सालों से इसी तरह पानी भर रही हैं. घोर किल्लत से जूझ रहे लोगों का कहना है कि पानी के लिए उन्हें चिलचिलाती धूप में 2 किलोमीटर दूर नदी में गड्ढे खोदकर पानी निकालना पड़ता है. गांव में नल तो है लेकिन उसमे पानी नही निकलता है. क्षेत्रीय विधायक रामलल्लू वैश्य ने साल भर के अंदर पाइप लाइन के जरिये हर घर तक जल पहुंचाे जाने का आश्वासन दिया है. हैंडपंप के लिए विभाग को निर्देशित करने की बात कही है