विदिशा में RSS की महिला विंग का विशाल पथ संचलन, जयोस्तुते रखा गया नाम - विदिशा में महिला विंग का विशाल पथ संचलन
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग का विशाल पथ संचलन विदिशा में निकाला गया(Vidisha rss women wing). मातृशक्ति संगठन राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रविवार को भव्य और विशाल पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया. इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य था जब वीर सावरकर ने सबसे पहले राष्ट्र वंदना में जयोस्तुते शब्द का प्रयोग किया था, इसलिए इस कार्यक्रम का पूरा नाम महिला विंग ने जयोस्तुते रखा है(Vidisha rss women road rally). वहीं राष्ट्र सेविका समिति की संचालिका लक्ष्मीबाई केलकर के जन्मदिन के पुण्य अवसर पर इस संचलन का नाम संपर्क संचलन भी रखा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST