Vidisha Loot Case: ज्वेलरी दुकान पर बड़ी लूट, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, दो गिरफ्तार - विदिशा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17073349-thumbnail-3x2-img.jpg)
विदिशा। कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार सर्राफा (Vidisha Loot Case) में पुलिस ने एक सराफा दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दुकानदार के मुताबिक लगभग 4 से 5 किलो चांदी के आभूषण और उसके बर्तन चोरी किए गए हैं. रात्रि में गश्त करने वाली पुलिस ने तत्परता के साथ चोरों को गिरफ्तार कर उनसे माल जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इसी ज्वेलरी दुकान पर 4 साल पूर्व काम करने वाला कर्मचारी ऋतिक सोनी ही मास्टर माइंड निकला. पुलिस उसे और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुंदर सोनी की गंगोत्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात्रि 3:00 बजे उनके मामा ने फोन कर चोरी की जानकारी दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण अन्य सामान जब्त कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST