Vidisha News: छेड़छाड़ से तंग बेटी की खुदकुशी के बाद पीड़ित परिजन पलायन की तैयारी में, दीवार पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है'
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। बेटी द्वारा सुसाइड करने के मामले में पीड़ित परिवार ने अब मकान बिकाऊ कर दिया है. पीड़ित परिजनों ने मकान की दीवारों पर मकान बिकाऊ करने की बात लिखी है. दरअसल, 2 दिन पहले मुस्लिम युवक आमिर से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिजनों ने शव को रखकर चक्काजाम किया था. अब पीड़ित परिजन अपने मकान से जाना चाहते हैं, क्योंकि वे डरे हुए हैं. परिजनों ने अपने घर की दीवार लिख दिया है कि यह मकान बिकाऊ है. परिजनों का आरोप है कि उन्हें जान का खतरा है. परिजनों को प्रशासन सहयोग नहीं मिल पा रहा है. मामला विदिशा जिले की लटेरी का है. जहां आरोपी आमिर सहित अन्य आरोपियों से भयभीत परिजनों ने पलायन की तैयारी की है. वहीं, इस मामले में SDOP अजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पूर्व में छेड़छाड़ की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई.