विदिशा में 196 हज यात्रियों को लगाए जा रहे टीके, 6 जून से शुरू हो रही यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। 6 जून से शुरू हो रही हज यात्रा के लिए यात्रियों को विशेष टीके लगाए जा रहे हैं. विदिशा जिला से 196 हज यात्रियों का चयन हुआ है. विदिशा शहर के झूलनी पीर में हज यात्रियों को टिके लगाए गए हैं. आयोजन समिति के आयोजक नदीम खान ने बताया कि "जिले से कुल 196 हज यात्रियों का चयन यात्रा के लिए किया गया है. बीते दिन सिरोंज में भी कई यात्रियों को विशेष टीके लगाए जा चुके हैं और शेष यात्रियों को आज टीके लगाए जा रहे हैं. मुंबई से 6 जून से लेकर 24 जून के बीच अलग-अलग फ्लाइट है. अलग-अलग यात्रियों के लिए फ्लाइट अलग-अलग तय की जाएगी. यह सभी विदिशा से हज पर जाने वाले हाजी लोग हैं". उन्होंने कहा कि "हमारे जिले से 196 लोग हज के लिए जा रहे हैं. जिनका टीकाकरण होना था. कल 135 लोगों का टीकाकरण हमने सिरोंज में कराया था. बाकी बचे 61 लोगों का टीकाकरण विदिशा के झूलन पीर मदरसे में अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले यह खिदमत को अंजाम दिया जा रहा है."