बेतवा नदी में डूबा नाबालिग, 21 घंटे बाद निकाला जा सका शव - विदिशा बेतवा नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में गंजबासौदा की बेतवा नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. वह अपने साथियों के साथ मंगलवार को नदी में नहाने गया था. गोताखोरों की मदद से उसका शव नदी से 21 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका. डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश कुमार हिनोतिया ने बताया, 'मंगलवार को बेतवा नदी के रपटा घाट पर कुछ लोग नहा रहे थे. इसी दौरान उनमें से एक नाबालिग बेतवा नदी में डूब गया. इस सूचना पर फौरन गंजबासौदा का तैराक दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र योजना के प्रशिक्षित युवाओं को रेस्क्यू में शामिल किया गया था. 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव पानी से निकाला जा सका.'