क्रूरता की हद पार! अवैध शराब बेचने के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार उदल और उनके सहयोगी महेश त्रिपाठी के कर्मचारियों ने शेरपुरा निवासी एक युवक पर अवैध शराब बेचने के आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि ''शराब कंपनी के ठेकेदार खुद अवैध रूप से शराब बेचते हैं और हम लोगों पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हैं.'' उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चार अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की, उनके बेटे को रस्सी से बांधकर गाड़ी से घसीटा गया है. जिससे उनके शरीर पर काफी चोटें आई हैं. उसे परिवार सहित सभी लोग एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे जहां एसपी से लिखित शिकायत की. एसपी कार्यालय से ही घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. शिकायत में यह भी कहा गया कि सिविल लाइन थाना टीआई उनकी सुनवाई नहीं करते हैं, जिससे शराब ठेकेदारों के हौसले और ज्यादा बढ़ गए हैं. एसपी ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.