ये बाबा हैं सबसे अलग! विश्व शांति के लिए भीषण गर्मी में आग के बीच बैठ कर किया हठ योग, देखें VIDEO - ये बाबा हैं सबसे अलग
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। बुधवार को शहर के बड़े बाजार में देवी मां के मंदिर के बाहर विनोद छिपा(बाबा) ने विश्व शांति के लिए हठयोग किया, इस दौरान वे अपने चारों तरफ गोबर के कंडों की आग जलाकर बीचों-बीच जाकर बैठे. बता दें कि बाबा पिछले 23 सालों से हठयोग करते आ रहे हैं, इस साल भी उन्होंने 36 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तपती धूप में अपने चारों तरफ गोबर के उपले को आग लगाने के बाद उसके बीच बैठकर योगसाधना की. विनोद छिपा(बाबा) ने बताया कि "विश्व शांति की कामना को लेकर यह हट योग किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी को नया स्वरूप देने के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही महाकाल लोक को भी नया स्वरूप देने के लिए पीएम का धन्यवाद करता हूं. मैं सभी धर्मों के अनुयायियों को उनके धार्मिक पर्व पर शुभकामनाएं देता हूं."