Vidisha Crime News: युवक ने मोटरसाइकिल में लगाई आग, CCTV में कैद हुए वारदात, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - बाल विहार क्षेत्र में दो बाइक को लगाई आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/640-480-19206198-thumbnail-16x9-ka.jpg)
विदिशा। कोतवाली थाना के अंतर्गत बाल विहार क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल में आगजनी की घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है. ये पूरी घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर लड़का दिखाई दे रहा है, जो बाल विहार क्षेत्र में दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के पास जाता है और पेट्रोल टैंक से उसकी नली निकालता है. मोटरसाइकिल से निकल कर पेट्रोल जब नीचे फैल जाता है तो वह माचिस की तीली जलाकर मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर देता है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है. इस मामले को लेकर टीआई आशुतोष सिंह ने कहा, ''बाल विहार क्षेत्र में मोटरसाइकिल में आग लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है. आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''