विदिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - विदिशा वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज तहसील की दीपनखेड़ा पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पंचायत के सिंधी नगर के आंगनबाड़ी में काम कर रही कार्यकर्ता सुखवती पर गांव के ही रोशन और उसकी पत्नी सावित्री ने हमला कर दिया. आरोप है कि सावित्री ने सुखवती को जमीन पर पटक कर झूमा झटकी करते हुए मारपीट की. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिससे मारपीट के समय सुखवती के पति शिवराज ने बना लिया था. पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दीपनखेड़ा थाने में मामले की शिकायत की है. जिस पर दीपनखेड़ा पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. (vidisha marpeet viral video) (attack on anganwadi worker in vidisha) (vidisha latest news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST