Vidisha Accident: मिट्टी की खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, खेत पर जाने का कहकर घर से निकली थी नाबालिग बच्चियां - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-10-2023/640-480-19655703-thumbnail-16x9-noname.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 6:13 PM IST
विदिशा। गुलाबगंज तहसील के ग्राम मणिपुर में मिट्टी की खदान (डबरी) में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि ''नेहा मालवीय 17 साल और रोनक मालवीय आयु 16 साल दोनों सगी बहनें थीं. दोनों अपनी मां से खेत पर जाने का कह कर घर से निकली थीं, जब काफी देर तक दोनों बहनें घर नहीं पहुंची तो मां के मन को दोनों बेटियों की चिंता सताने लगी और मां ने आसपास रहने वाले लोगों को इस बात की सूचना दी. परिवार और आसपास के लोग दोनों बेटियों को ढूंढने खेत पर निकले तो उन्होंने देखा कि दोनों के शव खेत के पास डबरी में तैरते हुए मिले.'' सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला और स्थानीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों बहनों की मौत का क्या कारण है इस बात की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.