ABVP के छात्रों का कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा, कलेक्टर बोले-7 से 8 दिन में आएगी रिपोर्ट - विदिशा एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. यहां जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. पहले अन्य प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे थे, जिन्हें बैरंग लौटा दिया. कलेक्टर को बुलाने पर जमकर हंगामा किया गया. कलेक्टर के आने के बाद उन्हें ज्ञापन देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र-छात्राओं ने पिछले महीने 20 तारीख को भी विज्ञापन दिया था और कार्रवाई ना होने की शिकायत की थी. ABVP छात्रों ने निजी स्कूलों पर एनसीईआरटी की किताबों को ऊंचे दामों पर बेचना और निजी स्कूलों द्वारा तय दुकान पर उनसे कमीशन पर स्कूल की यूनिफार्म भेजे जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि "पिछली बार एक समिति बनाकर जांच करने के लिए बोला गया था. समिति अपना काम लगभग पूरा कर चुकी है. 7 से 8 दिन में उसकी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.''