मुरैना में सरपंच ने पटवारी को लोहे की रॉड से पीटा, Video Viral - मुरैना में सरपंच ने पटवारी को लोहे की रॉड से पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। एमपी के मुरैना में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. यह वीडियो मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर सुजानगढ़ी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक कर्मचारी को लोहे की रॉड से पीटता हुआ नजर आ रहा है. पीटने वाला व्यक्ति सरपंच और मार खाने वाला पटवारी बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, शिविर में किसी बात को लेकर सिमरोदिया पंचायत के सरपंच अमर सिंह धाकड़ की पटवारी मनोज गुप्ता से कहासुनी हो गई. इस दौरान तैश में आकर सरपंच ने लोहे की रॉड उठाकर पटवारी से मारपीट कर दी. वीडियो में कुछ लोग सरपंच को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि "वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."