VHP धर्म प्रसार प्रमुख कमल महाराज पर गंभीर आरोप, लेकिन साथ हैं आदिवासी संत, समर्थन में किया प्रदर्शन - VHP Dharma Prasar Pramukh Kamal Maharaj

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 4, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

झाबुआ। भील भगत समाज के बड़े संत और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) धर्म प्रसार प्रमुख कमल महाराज पर लगे गंभीर आरोपों के विरोध में शुक्रवार को विहिप पदाधिकारियों के साथ आदिवासी संत समाज ने एसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके जरिए उन्होंने ये संदेश भी दे दिया कि वे सभी कमल महाराज के साथ खड़े हैं. उनके साथ वह महिला भी थी जिसे अगवा कर जबरन अपने साथ रखने का आरोप कमल महाराज पर लगा है. महिला ने उलटा शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही आवेदन दे दिया. एसपी अगम जैन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, ये पूरा विवाद पिछले तीन-चार साल से चल रहा है. हाल ही में ग्राम गोलाबड़ी के निवासी अनिल वास्केल ने एसपी को शिकायत की थी कि ग्राम कोकावद निवासी कमल महाराज द्वारा उसकी पत्नी को अगवा कर जबरन अपने साथ रखा जा रहा है. मामले ने तूल पकड़ा तो विश्व हिंदू परिषद के साथ आदिवासी संत समाज, कमल महाराज के समर्थन में आ खड़ा हुआ. (Kamal Maharaj facing serious allegations)(VHP Dharma Prasar Pramukh Kamal Maharaj)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.