विदिशा में तालाब में मिला अज्ञात शव, कचरा वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेजा - विदिशा क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। मंगलवार को लटेरी के एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. यह तालाब शराब दुकान के ठीक सामने बना हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शराब के नशे में युवक तालाब में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. दूशरी ओर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. लटेरी नगर पालिका के कचरा वाहन से शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव को ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया. नगरपालिका की खुली ट्रॉली में रखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लटेरी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यहां से शराब की दुकान को हटाने की मांग नगर के लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.