MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- जल्द आएगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची, दिग्विजय सिंह पर साधी चुप्पी - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 8:44 PM IST
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थनों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दूसरी उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा कि " दूसरी सूची जल्द जारी होने वाली है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही 3 सितंबर से प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है." वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मामले पर उन्होंने चुप्पी साधी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि "टिकट किसको मिलेगा और किसको नहीं यह चुनाव समिति तय करती है. जल्द ही टिकटों की घोषणा होने वाली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के साथ कृषि विस्तार पर हुई चर्चा को लेकर कहा कि न्यूजीलैंड हमारा मित्र है और हमारे व्यापारिक संबंध हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़े इसको लेकर विस्तृत चर्चा हुई है और इसका फायदा हमें होगा.