उज्जैन में पिकअप ड्राइवर की लापरवाही, बाल-बाल बचा 3 साल का मासूम और पिता, महिला को आई चोट - उज्जैन लेटस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र में शनिवार को पाडल्या रोड निवासी एक परिवार अपनी मोटर बाइक से एप्रोच रोड से होते हुए नागदा बस स्टेंड की ओर जा रहा था. तभी पीछे से एक पिकअप वाहन तेजी गति में आ रहा था. बाइक के करीब पहुंचते ही पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने एक दम से ब्रेक लगा दिए. जिसकी वजह से पिकअप के ऊपर रस्सी से बंधे लोहे की चद्दर और सरिए आगे चल रहे बाइक सवार परिवार पर गिर पड़े. जिसमें बाइक पर सवार महिला बुरी तरह घायल हो गई. महिला का पति जो बाइक चला रहा था और बीच में 3 साल का बच्चा बैठा था, वे भी हादसे में घायल हो गए. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है, लेकिन पिकअप वाहन वाले की एक गलती बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी. गनीमत रही कि बाइक थोड़ी सी आगे थी. गुस्साई भीड़ ने और बाइक सवार ने पिकअप वाहन ड्राइव की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वाहन ड्राइवर पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई.