Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में कुलसचिव के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन - एनएसयूआई युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव डॉ.प्रशांत पौराणिक के स्थानांतरण की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव का विरोध किया. राजभवन के पत्र को आधार बनाते हुए कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय से कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलसचिव को तत्काल पद से हटाया जाए. इस दौरान कुलसचिव की तस्वीर पर कालिख भी पोती गई. युवक कांग्रेस से बबलू खींची और एनएसयूआई से प्रितेश शर्मा आंदोलन में मौजूद रहे. कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि कुलसचिव राज्य शासन के अधीन होता है और राज्य शासन का जैसा आदेश होगा वैसा पालन करेंगे. इंदौर से डॉ. प्रज्वल खरे को उज्जैन भेजा गया है. उन्होंने अभी ज्वाइन नहीं किया है. बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक को उच्च शिक्षा विभाग ने उनके मूल विभाग में स्थानांतरित करने संबंधी आदेश जारी किए थे. आदेश जारी होने के बाद भी डॉ. पौराणिक विक्रम विश्वविद्यालय से रिलीव नहीं हुए. शासन के पास डॉ. पौराणिक की कई शिकायतें भी पहुंची थीं. इसके अलावा छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कुलपति से कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा, गर्मी में अध्ययनशालाओं में पानी की व्यवस्था आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा.