Ujjain News: उज्जैन-इंदौर हाइवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर व क्लीनर ने कूद कर बचाई जान - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर से 15 किलोमीटर दूर थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन-इंदौर हाईवे पंथ पिपलाई में गुरुवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धौलपुर से उज्जैन की ओर बालू रेत लेकर जा रहे चलते ट्रक में अचानक आग लगी गई. आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया. वहीं, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी के कारण हाइवे पर जाम लग गया. हाइवे पर घटना के बाद कई यात्री बस व राहगीरों को रोक दिया गया. इस दौरान बस यात्रियों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किये है. इस आगजनी को लेकर थाना नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि ट्रक के पहिये में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक ट्रक की आग काफी फैल चुकी थी. फायर विकेट की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.