Ujjain News: उज्जैन और आस-पास के इलाकों में हो रही बारिश, शिप्रा का जलस्तर उफान पर, बाढ़ का खतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. नदी का जलस्तर बढ़ते देख होमगार्ड के जवानों और पुलिसकर्मियों को घाट पर तैनात कर दिया गया है. आने वाले श्रद्धालुओं को पानी में न जाने की हिदायत दी जा रही है. इन दिनों उज्जैन में 84 महादेव की यात्रा चल रही है. वहीं, घाटों पर बने मंदिरों में पानी भर गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोका जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले समय में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. उज्जैन में पिछले चौबीस घंटे के दौरान चार तहसीलों उज्जैन, खाचरौद, बड़नगर एवं महिदपुर में बारिश हुई है. इस दौरान उज्जैन तहसील में 6, खाचरौद में 4, बड़नगर में 31 एवं महिदपुर तहसील में 5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इस वर्ष मॉनसून में अभी तक जिले में औसतन 535.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.