उज्जैन में रेलवे गोडाउन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Ujjain Fire News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18551526-thumbnail-16x9-oo.jpg)
उज्जैन। शनिवार को मक्सी रोड स्थित रेलवे के बने गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेलवे अधिकारी आगजनी में कितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन करने में लगे हुए हैं. बता दें कि रेलवे के गोदाम में जर्मन और लोहे के पार्ट्स रखे हुए थे. वहीं, गोदाम में आग किन कारणों से लगी है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मंदिर के पुजारी श्याम गिरी ने बताया कि "मंदिर में पूजा करते वक्त गोदाम से धुआं उठता देख मैंने अपने यहां के लोगों को सूचित किया." वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हेमंत ने बताया कि "रेलवे के गोदाम में लोहे और जर्मन का सामान रखा हुआ था. शायद आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है".