Ujjain news: उज्जैन में कांवड़ियों का उत्पात, कमरे में नहीं मिली जगह तो अपने ही समाज के लोगों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल - उज्जैन कांवड़ यात्रियों की ल ड़ाई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-08-2023/640-480-19163211-thumbnail-16x9-ujjai.jpg)
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में भगवान महाकाल की आराधना करने वाले कावड़ यात्री भी उज्जैन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं और जल अर्पित करते हैं. वहीं नागदा तहसील से कावड़ यात्रा लेकर कांवड़ यात्री उज्जैन पहुंचे. जहां उन्हें समाज की धर्मशाला में कमरा नहीं मिला तो बवाल मच गया. उज्जैन सावन का महीना भगवान शिव के लिए अति प्रिय माना जाता है.ऐसे में भगवान शिव की आराधना में कावड़ यात्री बढ़-चढ़कर पहुंचते हैं. वहीं उज्जैन के नरसिंह घाट के पास स्थित चंद्रवंशी बागरी समाज की धर्मशाला में कावड़ियों और कुछ लोगों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल दोनों गुट एक-दूसरे पर लट्ठ, पत्थर और लात घूसे चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो मंगलवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच का है. जानकारी अनुसार कावड़ियों पर आरोप है की वे बड़ी संख्या आए थे. कांवड़ियों से आधार कार्ड मांगा तो किसी भी कावड़ियों ने आधार कार्ड नहीं दिखाया और कमरों में पहले से सो रहे समाज के ही लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया लेकिन जैसे ही सुबह हुई तो बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई शिकायत महाकाल थाने में नहीं हुई है.