Plastic Seized in Ujjain: उज्जैन नगर निगम की बड़ी करवाई, गोडाउन से 8 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सिग्नल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया था. उसके बाद से ही लगातार अलग-अलग शहरों में पॉलिथीन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उज्जैन नगर निगम की टीम भी पॉलिथीन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में टीम ने कार्रवाई करते हुए 8000 किलो अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त की है (8 Thousand KG Plastic Seized in Ujjain). जानकारी के अनुसार, नगर निगम उपायुक्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के कंधार मोहल्ला स्थित उपकेश्वर चौराहे के समीप प्रकाश पॉलिथीन नामक गोडाउन में बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें ग्लास चम्मच प्लेट रखे हुए हैं. सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पॉलिथीन जब्त की. उज्जैन नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि ''सूचना को गंभीरता से लेकर मौके पर दबिश दी, जहां से 8 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया. माल कहां से आया था, कहां जाना था तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.''