Ujjain Fire News: चलती कार में अचानक लगी आग, कार पूरी तरह जलकर खाक - Ujjain moving car suddenly caught fire
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नागदा तहसील क्षेत्र में बीती रात अचानक एक चलती कार में आग लग गई. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि, जब कार में आग लगी तो तुरंत ड्राइवर कार से नीचे कूद गया. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगते ही फायर कर्मियों को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि, घटना तहसील नागदा से बड़ागांव के भीकमपुर रोड पर घटित हुई है. जांच अधिकारी दिनेश निनामा ने बताया कि, वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. वाहन चालक जान बचाकर भाग गया है. वाहन मनोज नाम का व्यक्ति चला रहा था. जो नलवा चिंतामण क्षेत्र का निवासी है.