उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पत्नी संग पूजन कर लिया बाबा का आशिर्वाद
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सावन के महीने में हर कोई भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहता है और माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान महाकाल को जो प्रशन्न करता है उसे मनचाहा आशीर्वाद मिलता है. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए, यहां भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपनी पत्नी के संग भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. जहां भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर के पंडित पुजारियों ने गिरीश गौतम का पूजन अभिषेक संपन्न कराया. इसके बाद महाकाल समिति की ओर से गिरीश गौतम का भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया. गिरीश गौतम यह पहली बार नहीं है कि उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे हैं. जब भी विधानसभा सत्र शुरू होता है तो पहले भगवान महाकाल से आज्ञा लेते हैं और इसके बाद विधानसभा सत्र की शुरुआत करते हैं.