Ujjain Mahakaleshwar Temple: 10 जुलाई को नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल, सवारी में 3 रथ होंगे शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। भगवान महाकाल की सवारी 10 जुलाई को नगर भ्रमण पर निकलेगी, इस बार प्रदोष काल होने के कारण भगवान महाकाल की 10 सवारियां निकलेंगी. भगवान महाकाल की सवारी जब निकलती है, तो भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकलते हैं. भगवान महाकाल पहले दिन पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. वहीं दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल के रथ में सवार वाली मूर्ति गजानंद पर विराजमान हो जाती है और उसके बाद भगवान महाकाल दूसरे रूप में पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. ऐसे भगवान महाकाल की प्रत्येक सवारी पर एकाएक कर रथ बढ़ते जाते हैं. जिसमें भगवान के अलग अलग स्वरूप विराजमान होते हैं. एक दानदाता द्वारा भगवान महाकाल की सवारी के लिए तीन नए रथ लकड़ी के तैयार कर भेंट किए हैं. जो तैयार होकर भगवान महाकाल के प्रांगण में पहुंच चुके हैं, तो वहीं एक रथ आना बाकी है, जिसका निर्माण कार्य जारी है. यह तीनों रथ भगवान महाकाल की सवारी में नजर आएंगे. जिसमें भगवान महाकाल के अलग-अलग स्वरूप विराजमान होंगे.