Ujjain News: भाद्रपद महीने की भगवान महाकालेश्वर की निकली पहली सवारी, श्री चंद्रशेखर स्वरूप में बाबा ने दिया भक्तों को दर्शन - Ujjain Mahakaleshwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-09-2023/640-480-19429582-thumbnail-16x9-ko.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 4, 2023, 8:21 PM IST
|Updated : Sep 4, 2023, 8:40 PM IST
उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की भाद्रपद महीने की सोमवार को पहली सवारी निकली. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि "भाद्रपद माह की प्रथम सवारी सोमवार को निकली. इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिव तांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद श्री घटाटोप मुखोटा, रथ पर श्री जटाशंकर, श्री रुद्रेश्वर स्वरूप व नवम सवारी में श्री चन्द्रशेखर स्वरुप में रथ पर विराजित भगवान महाकाल ने अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण किया. उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी. क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया." सवारी के दौरान अपील की गई कि, सवारी मार्ग पर व्यापारीगण भट्टी चालू न रखें और न ही तेल का कढाव रखें.