उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंची ASI व GSI की टीमें, गर्भ गृह में शिवलिंग क्षरण और पूजन सामग्री की हुई जांच - उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंची आर्किलॉजिकल टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल में बड़ी संख्या में हर रोज श्रद्धालु पहुंचते हैं श्रद्धालुओं का ख्याल तो मंदिर समिति रखती ही है, लेकिन श्रद्धलुओं के साथ-साथ बाबा महाकाल (Ujjain Mahakaleshwar)का भी खास ख्याल रखा जाता है उनकी पूजन सामग्री से लेकर उनके जल व दूध अभिषेक की सामग्री व अन्य हर चीज शुद्ध हो किसी प्रकार का उसमें केमिकल ना हो मंदिर के ढांचे उसकी मजबूती को भी जांचने का काम समय-समय पर किया जाता है. इसी क्रम में जियोलॉजिकल और आर्किलॉजिकल ऑफ इंडिया की टीम शुक्रवार को महाकाल मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने जांच पड़ताल की और रिपोर्ट तैयार की. आशीष सिंह ने कहा दोनों ही टीमों ने पिछले साल हुई जांच में बताए गए कार्यों को पूर्ण होने पर संतुष्टि जताई व आज वर्ष 2022 की जो जांच की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST