Ujjain News: शराब कंपनी में काम करने वाले युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, घटना CCTV में कैद - शराब ठेकदार के बदमाश
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मंगलवार शाम 5 बजे शराब कंपनी में काम करने वाले युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण किया गया. ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, सुरेश केलकर उज्जैन की सोम शराब कंपनी में काम करता है. वह कार्तिक मेला ग्राउंड की ओर जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे जबरन रोक लिया और अपने साथ जीप में जबरन बैठा लिया. अपहृत सुरेश केलकर के भाई ने पुलिस से अपने भाई का अपहरण करने वालो पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है. राजू केलकर ने आरोप लगाया कि उसका भाई सुरेश केलकर एक अन्य शराब कम्पनी में काम करता है. सोम कम्पनी में काम करने वाले कुछ लोगों को लगता है कि उनके अवैध शराब व्यवसाय के बारे में पुलिस के लिए वह मुखबिरी करता है. इसके चलते शराब ठेकदार के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.