उज्जैन में एट्रोसिटी एक्ट का विरोध, सड़कों पर उतरी करणी सेना, सरकार को बताएंगे 21 मांगे - उज्जैन करणी सेना रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मंगलवार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, एट्रोसिटी एक्ट का विरोध सहित 21 मांगों को लेकर करणी सेना और सर्व समाज के हजारों लोग उज्जैन की सड़कों पर उतरे. शहर के दशहरा मैदान से निकली रैली में लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. (Ujjain Karani Sena) करणी सेना के पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि जीवन सिंह शेरपुर के निर्देशन में यह आगाज रैली निकाली जा रही है जो निर्धारित तारीख पर हर एक जिले में निकाली जा रही है. 7 तारीख देवास के लिए तय है रैली का मुख्य उद्देश्य 8 जनवरी भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले जनआंदोलन के लिए सर्व समाज को आमंत्रित करना है. जहां पर 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सरकार के नाम सौंपा जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST