हरसिद्धि मंदिर के दीप स्तंभ में लगी आग, देखें वीडियो - उज्जैन हरसिद्धि मंदिर के बड़े स्तम्भ में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल मंदिर के पीछे 51 शक्तिपीठों में से एक माता हरसिद्धि मंदिर में मौजूद 1100 दीपों की माला वाले एक स्तम्भ में गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से मंदिर में हड़कंप मच गया. आपको बता दें मंदिर में स्थापित 51 फीट ऊंचे 1100 दीपों के दो दीप स्तंभ हैं, इनमें से एक स्तंभ में आग लगी थी. बताया जा रहा है कि यहां दोपहर करीब 1 बजे साउथ से आईं कुछ महिला श्रद्धालुओं ने 108 दीप प्रज्वलित कर दीप स्तंभ के पास रख दिए, उन्हीं दीपकों की वजह से दीप स्तम्भ में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया. इस घटना की वजह से स्तंभ के एक दर्जन से अधिक दीप खंडित हो गए.