उज्जैन खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई, खाने का नकली सामान बनाने की अवैध फैक्ट्री सीज, सांची के नाम से पैक हो रहा था घी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नागदा क्षेत्र के बड़ागांव में अवैध रूप से संचालित खाद्य सामग्री बनाने की एक फैक्ट्री पर जिला खाद्य सुरक्षा की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारा. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में घी सांची ब्रांड के नाम से पैकिंग कर बेचन के लिए तैयार किया जा रहा था. मावा भी बनाया जा रहा था. बुधवार को (Ujjain Food Department) जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दबिश के बाद मौके से खाद्य सामग्री के साथ सैंपल लिए गए हैं फैक्ट्री को सीज किया गया है. सैंपल फेल होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि मंगलमय फूड्स के नाम की फैक्ट्री से छापे के दौरान 250kg मावा, 210kg घी,क्रीम,सोडियम जब्त किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST